होशियारपुर के तलवाड़ा ब्लॉक के अधीन आते गांव पल्हाड में कोरोना के 32 मामले होने यहाँ प्रसाशन ने गांव को रेड कन्टेनमेंट जॉन में डाला वही जब तक 531 स्कूली छात्रों की रिपोर्ट निगटिव नहीं आती तव तक स्कुल बंद रखने की एसडीएम मुकेरिया नवनीत कौर बल ने दिए निर्देश।
होशियारपुर के ब्लॉक तलवाड़ा अधीन आते गांव पल्हाड के सरकारी स्कूल में अब तक 32 छात्र की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आने से या जिला प्रसाशन चिंता में है वही एसडीएम मुकेरिया नवनीत बल ने जब तक स्कूल के 531 छात्रों की रिपोट नेगटिव नहीं आती तब तक स्कुल को पूर्ण रूप में बंद रखने के निर्देश दिए है,, वही ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉक्टर हरमिंदर सिंह ने बताया की अब तक की रिपोट में स्कूल के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाएंगे है और उनके सम्पर्क में आने वाले लोगो के कोरोना सैंपलिंग की जा रही है उन्होंने बताया की स्कूल की एक अध्यापक पिछले दिनों पॉजिटिव आया था जिसके बाद बच्चो के टेस्ट लिए गए थे जिसके बाद पहले दिन 12 और दूसरे दिन की रिपोट में 10 और आज फिर तीसरे दिन की रिपोट में 10 और केस पॉजिटिव आने से 32 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है उनोने अपील की सब लोग कोरोना गाइड लाइन की पालना करे जिस से इस बीमारी को रोका जा सकते।